आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 अप्रैल 2023

आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान

मधेपुरा: नगर परिषद वार्ड नं 08 मे गुरुवार की देर रात दो घरों में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की अनुमान लगाई जा रही है. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि लोग चूल्हे के चिंगारी से आग लग लनने की आशंका जता रहे है. आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित सिकेंद्र यादव ने बताया की रात करीब डेढ़ बजे अचानक घर के पिछले हिस्से में बनी घर से आग की लपटें उठने लगीं. पीड़ित ने बताया कि इस आग लगी कि घटना में बहुत समान भी जल गए हैं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का एक और कमरा भी चपेट में आ गया. 

गेहूं, चावल, पंखा, टेबल, कुर्सी, सिलाई मशीन आदि जल गए. पीड़ित ने बताया कि आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं समाजसेवी मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव साहूगढ़ 02 ने बताया कि हमको जैसे ही जानकारी मिला वैसे ही समाज हित के लिए हमेशा खड़ा रहता हूं. चाहे आग लगी हो, प्राइवेट अस्पताल हो, सरकारी अस्पताल हो, कहीं भी किसी को भी कोई भी पंचायत हो सिर्फ मुझे कानों तक आवाज आनी चाहिए जहां तक होगा हर संभव मुझे जितना कुछ है मैं मदद के लिए हमेशा तैयार हूं. और तैयार रहता हूं. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. 
(रिपोर्ट:- रामानंद कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages