वैश्य समाज ने किया हत्या की निंदा, अपराधी की गिरफ्तारी की मांग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 दिसंबर 2023

वैश्य समाज ने किया हत्या की निंदा, अपराधी की गिरफ्तारी की मांग

मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव मे सशस्त्र अपराधकर्मियों ने सोमवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने की धटना को लेकर सहरसा वैश्य समाज की टीम ने पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के वक्त घर में परिवार के केवल तीन ही लोग मौजूद थे. मालूम हो कि बदमाशों ने रात लगभग एक बजे सूर्य नारायण साह  उनकी पत्नी अनीता देवी एवं उनके छोटे पुत्र प्रद्युम्न को अपनी गोलियों का निशाना बनाया. सूर्य नारायण एवं उनके पुत्र का शव घर के बरामदे पर अलाव के पास पड़ा मिला. वहीं पत्नी अनीता देवी का शव घर के कमरे में था. बदमाशों ने तीनों के सिर गोली मार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया. 

सहरसा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह एवं वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन ने वैश्य टीम के सदस्यों के साथ मृतक के आवास पर पहुंच कर इस हृदय विदारक धटना की तीव्र निन्दा की है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का राज समाप्त हो गया है. एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों कई हत्या हो रही है. उन्होंने शातिर बदमाशों कई पहचान कर उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएं. उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि घर का एक सदस्य प्रद्युम्न सोमवार की रात में भोज खाने के लिए मधेपुरा गया था. वहां से लौटने के बाद वह घर के बरामदे पर अपने पिता के साथ अलाव के पास बैठा था. उसकी मां घर में सो गयी थी. देर रात बदमाशों ने पहले पिता-पुत्र को गोली मारी तत्पश्चात घर में सो रही अनीता देवी की भी हत्या कर दी है. इस घटना से वैश्य समाज काफ़ी मर्माहत है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. 

सहरसा वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव, प्रवक्ता राजीव रंजन साह, राजकिशोर साह उर्फ मन्टून साह, मधेपुरा जिलाध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि साह, अभिषेक साह, गणेश साह, स्थानीय सिकंदर साह, जिला पार्षद प्रतिनिधि विनीत आर्यण के साथ घटना स्थल पर जाकर प्रार्थिव शरीर को देखने के साथ शोकाकुल परिवार व ग्रामीणो से भेंट कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए वैश्य समाज सहरसा के प्रतिनिधि मंडल ने इस भीषण घटना पर रोष जाहिर करते हुए मधेपुरा पुलिस प्रशासन से इस हत्याकांड का वैज्ञानिक अनुसंधान करने की मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड मे पुलिस प्रशासन को सभी पहलू पर ध्यान रखकर अनुसंधान करना चाहिए, प्रशासन को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दोषी बचे नही निर्दोष फंसे नही, इस पर भी ध्यान रखना चाहिए. पीड़ित परिवार को सरकार मुआवजा प्रदान करने के साथ बचे परिवार को सुरक्षा प्रदान करे. अन्यथा वैश्य समाज सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगी. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages