सिंहेश्वर: मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे अभ्युदय 2023 खेल प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार की रात छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा कि खेल के दौरान मधेपुरा टीम के छात्रों ने सहरसा टीम के छात्राओं पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी. वहीं, घटना में कई छात्र-छात्राएं घायल भी हुए हैं. बताया गया कि अपनी टीम की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार होता देख सहरसा के छात्रों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो मधेपुरा के छात्रों ने उन पर हमला बोल दिया. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. मारपीट की इस घटना में सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के सातवें सेमेस्टर के छात्र राजू कुमार और आशीष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए.
छात्रा नंदिनी, हर्षिता, संजना आदि ने बताया कि शिक्षकों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रही थी, जिसमें मधेपुरा की टीम हार गई. मैच खत्म होते ही मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उनलोगों के साथ छेड़खानी एवं दुर्व्यवहार करने लगे. विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया. सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि मारपीट की घटना के दौरान वहां मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद थे, लेकिन किन्हीं ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस घटना को लेकर सिंहेश्वर थाना में मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सौरभ सिंह और विनीत सहित अन्य के खिलाफ आवेदन दिया है. सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आवेदन मिला है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार, 7903063672)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....