हिमांशु ने शास्त्रीय गायन से सजाई सुरों की महफिल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 दिसंबर 2023

हिमांशु ने शास्त्रीय गायन से सजाई सुरों की महफिल

सिंहेश्वर: विगत कई दिनों से चल रहे पीएम श्री कार्यक्रम की श्रृखंला में बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मनहरा सुखासन में शास्त्रीय संगीत की महफ़िल सजाई गई. जिसमें हिमांशु कुमार के शास्त्रीय गायन प्रस्तुत की. वहीं विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने अतिथि कलाकारों को पुष्पगुच्छ देकर विद्यालय परिसर में स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत राग शंकरा में विलंबित एकताल में बड़ा ख्याल की बंदिश की प्रस्तुति से की गई. हिमांशु की छोटा ख्याल में 'शंकर महादेव देव' रचना को श्रोताओं ने काफी पसंद किया. उसके बाद राग जोग में निबद्ध बंदिश 'साजन मोरे घर आए' की सुंदर प्रस्तुति की गई. 

उन्होंने बनारसी ठुमरी, दादरा और प्रसिद्ध भजन 'पायो जी मैने राम रतन धन पायो' की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. राग भैरवी से कार्यक्रम की समाप्ति की गई. इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से जहाँ भारतीय सांस्कृतिक के विरासत शास्त्रीय संगीत को जानने का अवसर प्राप्त होता है, वहीं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित कर अगली पीढ़ी तक ले जाने और विलुप्त हो रही कला को पुनर्जीवित कर समाज में पुनर्स्थापित करने का माध्यम भी बन जाता है. उनके साथ तबले पर ओम आनंद एवं हारमोनियम पर रोशन कुमार ने संगति किया. मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ संगीत शिक्षक विभूति विशाल ने किया.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार, 7903063672)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages