मधेपुरा: कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन छपरा सारण के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 6 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था. यह महोत्सव कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के विधानसभा क्षेत्र में हुई थी. महोत्सव का उद्घाटन मंत्री के द्वारा किया गया था. जहां बिहार के हर जिले से प्रत्येक विधा में प्रथम आने वाले कलाकारों ने अपने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर महोत्सव में चार चांद लगा दिया था. लेकिन इस बार महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य मंच से परिणाम घोषित नहीं किया गया था. जिस करना कलाकारों को बेरंग ही वापस लौटना पड़ा था. हालांकि अब परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें जिले को दो विधा में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. लोकगीत एकल में शिवाली एवं वक्तृता में मो. हुसैन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. सभी विजेता प्रतिभागियों को 24 दिसंबर को पटना में सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि इस बार राज्य स्तरीय युवा उत्सव के अंतिम दिन मुख्य मंच से परिणाम घोषित इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जमकर हंगामा हुई थी. कलाकारों का आरोप था कि सिर्फ तीन विधा में प्रथम आने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए रवाना कर दिया गया. बांकी विधा के बचे कलाकार अपना परिणाम सुनने के लिए पंडाल में ही देर शाम तक बैठे रहे गए. जब कलाकारों को इस बात का पता चला कि सिर्फ तीन विधा में प्रथम आने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा गया है तो कलाकारों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होते देखा जिला प्रशासन के लोग एवं निर्णायक मंडली के सदस्यों ने मुख्य मंच से पुरस्कार वितरण करना छोड़ चुपचाप भाग निकले. हालांकि इस दौरान स्वतंत्र वादन की प्रस्तुति देर रात तक ऑडिटोरियम में होती रही.
वहीं जिले को दो विधा में तृतीय स्थान मिलने पर जिला प्रशासन एवं संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल, कला शिक्षक अविनाश कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना, पिंटू कुमार, संतोष कुमार आदि कला प्रेमियों ने दोनों प्रतिभागियों को बधाई देते हुए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....