मधेपुरा: पुराना साल जा चुका है. नए साल का आगमन हो गया है. लोगों में नए साल को लेकर काफी उत्साह है. कहीं संगीत की धुन पर तो कहीं गुब्बारे उड़ा कर नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. मधेपुरा के लोगों में नए साल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रात 12 बजते ही लोगों के द्वारा फोन, व्हाट्सएप, मैसेंजर आदि के जरिए बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. जो दिनभर चलता रहा. शहर के जयपालपट्टी चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोग और कमांडो टीम के द्वारा गुब्बारा उड़ाकर नव वर्ष का जश्न मनाया. इस दौरान लोग काफी खुश नजर आए. सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि नववर्ष के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें और नगर का विकास हो इसकी हम भगवान से कामना करते हैं. इस अवसर पर राहगीरों के बीच टॉफी का वितरण किया गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....