विश्व विख्यात महान संत सत्यानंद काग बाबा की जयंती साहूगढ़ जानकी टोला स्थित उनके मुख्य आश्रम पर समारोह पूर्वक मनाई गई. जिसमें काफी संख्या में उनके अनुयायियों ने काग बाबा के प्रतिमा को नमन कर सत्संग समरोह में संतों की वाणियों को सुना. साथ ही वहां काग बाबा के भक्तों ने अपनी गीत काग भजनावली के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. काग बाबा के प्रधान शिष्य प्रो विष्णु महाराज ने काग बाबा के विचारों को विस्तार से बताया. उनके चित्रण का वर्णन करते हुए कहा कि द्रष्टा ने जो देखा उसे पूरी तरह भाषा में बंधना संभव नहीं होता फिर भी संत काग बाबा द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त एवं संत दर्शन से उनके आध्यात्मिक गहराई को सहज ही समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि संसार की वस्तुएं मानव सुख के लिए है. परंतु सुख उपभोक्ता वादी विचारों नहीं बल्कि आध्यात्मिक चेतना के साथ उपभोग से ही मिल सकता है, अन्यथा वह सुख क्षणिक होता है. उन्होंने कहा कि आत्मा और परमात्मा दोनों ही एक ही सत्ता के दो नाम है. मृत्यु होने पर शरीर से आत्मा नहीं बल्कि मन निकलता है और वही मन एक नए शरीर में प्रवेश करता है. विश्व के सभी दर्शनों में भारतीय दर्शन सबसे प्रमुख एवं वास्तविक है. फिर भी भारतीय सभी दर्शन की अस्पष्टता को स्पष्ट और अपूर्णता को पूर्ण की ओर ले जाने में संत काग बाबा दर्शन पूर्णतः सक्षम है. समारोह में इन्द्रनारायण बाबा ने कहा कि सम्पूर्ण ब्रम्हांड में सत्य केवल एक है वह है परमात्मा. इसी सत्य का संग ही सत्संग है. काग बाबा दर्शन में त्रिविध सत्संग जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर जयप्रकाश बाबा, अरविंद कुमार, जगदीश, कृतनारायन, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शम्भू शरण, प्रो अनिल कुमार ने काग बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला. समारोह में मनोज राजा, संतोष कुमार, राधे कुमार, गजेंद्र कुमार, ब्रजेश, सुष्मिता आदि ने काग बाबा के भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया.
Post Top Ad
1 जनवरी 2024

Home
Unlabelled
काग बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई गई
काग बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई गई
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com