ग्रीनफील्ड स्कूल में वार्षिक महोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का नजारा देखने को मिला. इस मौके पर तीन दर्जन से अधिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया. छोटे छोटे नौनिहालों के मनमोहक प्रस्तुति देख हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावक भाव विभोर हो गए. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. अतिथियों के स्वागत में वेलकम डांस ने लोगों का मन जीत लिया. किड्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गुलाबी शरारा गीत के अलावा जंगल पार्टी व विविधता में एकता डांस ड्रामा पर खूब तालियां बटोरी. वहीं ग्रीनफील्ड के छात्र-छात्राओं ने कृष्णा डांस, कपल डांस, मोबाइल डांस, लिलिपुट डांस और डांडिया ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
मिथिला के पारंपरिक नृत्य झिझिया को देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. अंत में आर्मी डांस की बेहतरीन प्रस्तुति देख अभिभावक सीट से खड़े हो कर ताली बजाने लगे. स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी कि बच्चों के डांस ट्रेनिंग के लिए हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से ट्रेनर को बुलाया गया था. यही कारण है कि ये प्रोग्राम ऐतिहासिक रहा.इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के निदेशक मंडल में चंद्रिका यादव, गजेंद्र यादव, मानव सिंह, सुशील शांडिल्य, निक्कू नीरज, टिक्कू दा के अलावा बलवंत मुन्ना, सिंहेश्वर मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, मुखिया विजय सिंह, मुन्ना जी, दिलीप खंडेलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, व्यापार संघ सचिव अशोक भगत, इंद्रदेव स्वर्णकार, राजीव कुमार निजी स्कूल संघ सिंहेश्वर अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, राकेश सिंह, राजू घोष, डॉ अंजली पासवान, बभनी सरपंच राजा झा, सुजीत सिंह, भारत यादव, रंजन यादव, डिक्सन राज, रजनीश कुमार, पंसस पांडव कुमार सहित हजारों की संख्या में अतिथि व अभिभावकों ने बच्चों की हौसला अफजाई की.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....