जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 फ़रवरी 2024

जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ

मधेपुरा: जिला क्रिकेट संघ तत्वावधान विधान में बीएन मंडल स्टेडियम खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग 2023- 24 का शुभारंभ किया. उद्घाटन मैच स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मधेपुरा क्रिकेट क्लब के कप्तान विश्वनाथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए. स्टेडियम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कन्हैया ने दो, सत्यम ने दो अभिषेक सिंह एवं कुणाल ने एक - एक विकेट लिया. जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना पाई. मधेपुरा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राजा एवं पंकज ने दो - दो, अभिजीत ने तीन विकेट लिया. 

इसके साथ ही मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने 15 रन से मैच जीत लिया. मैच का शुभारंभ नगर परिषद के पूर्व मुख्यपार्षद विजय कुमार विमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, त्रिलोक नारायण, संजीव कुमार बंटू, संदीप कुमार गुड्डू कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे. निर्णायक की भूमिका अमरनाथ पोद्दार एवं मनोज गुप्ता ने निभाई. सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन निहालपट्टी क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages