मधेपुरा: सिंहेश्वर मुख्य मार्ग एनएच -106 पर मेडिकल कॉलेज के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक दिलखुश कुमार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सतोखर गांव का रहने वाला था. बताया गया कि सतोखर निवासी दिलखुश कुमार अपने साथी सिंहेश्वर निवासी अंकित कुमार के साथ बाइक से किसी काम से निकला था. इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज की तरफ से एनएच पर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र बाइक से अचानक सड़क पार करने लगे.
इस बीच दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के दोनों छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सतोखर निवासी दिलखुश और सिंहेश्वर निवासी अंकित को सिर में गंभीर जख्म हो गया. इस घटना में घायल अंकित का इलाज नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. वहीं दिलखुश का इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. इंजीनियरिंग का छात्र अतुल पटना में इलाजरत है.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....