चुनाव खत्म होते ही बारिश शुरू, मतदान कर्मियों को हुई परेशानी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 मई 2024

चुनाव खत्म होते ही बारिश शुरू, मतदान कर्मियों को हुई परेशानी

मधेपुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद मंगलवार की शाम को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया. आंधी व गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने से आमलोगों के साथ ही मतदान कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आंधी आने के साथ ही बिजली गुल होने से लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. मौसम मंगलवार को मतदातााओं पर मेहरबान रहा. सुबह से दोपहर तक बादल छाया रहा. बारिश होने की संभावना बनी रही. हालांकि दिन में बारिश नहीं हुई. दोपहर बाद हल्की धूप निकली. लेकिन मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हुई. सुहाना मौसम में लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया. मतदान का दौर थमने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदल गया. शाम करीब सात बजे आंधी आई. 

इसके बाद गरज के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. सड़कों पर जलजमाव का समस्या खड़ी हो गयी. वहीं आंधी, बारिश और बिजली कड़कने के कारण लाइन में फॉल्ट आने से शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. आंधी - बारिश के कारण मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने वाले मतदान कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि आंधी - बारिश के दौरान लाइन में फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. बारिश जारी रहने के कारण फॉल्ट का पता नहीं चल सका है. बारिश थमते ही फॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की जाएगी. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages