मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित स्नातकोत्तर हिंदी विभाग और समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने बस परिचालन के लिए बुधवार को डीएसडब्ल्यू के पास आवेदन दिया. छात्र मनीष कुमार, प्रतिभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पीना कुमारी, सागर कुमार, हिमांशु कुमार, अमीषा कुमारी, आदित्य सिंह, ज्योति कुमारी आदि ने कहा कि वे सभी नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होते हैं. बस की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण हम लोगों को शैक्षणिक परिसर आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
उन्होंने कहा कि हम सभी को विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक परिसर के लिए बस की सुविधा दी गई थी, जिससे कि हम सभी छात्रों को आने-जाने में सुविधा होती है. बस का शुल्क नामांकन के ही समय ले लिया जाता है, लेकिन कुछ महीनों से बस का परिचालन बंद है. जिससे छात्रों को आने-जाने में कठिनाई का सामना कर करना पड़ रहा है. उन लोगों ने मांग किया है कि बस का परिचालन जल्द से जल्द किया जाए. जिससे हम सभी छात्रों को अपने विभाग आने-जाने में सुविधा हो एवं पठान-पाटन कर परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त कर अपने विभाग व विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....