कैंप कमान अधिकारी साहब ने कैडेट अनिकेत कुमार के हादसे में मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखा, उसके बाद कैंप के अन्दर समस्त बन्दोबस्त से सभी को अवगत करवाया. क्या करें एवं क्या नहीं करें के बारे में जानकारी दी गयी ताकि कैंप में अनुशासन बनाए रखे जाए. कैडेटों को अनुशासन के महत्वता समझा सके. कैंप कमान अधिकारी ने कैंप के दौरान अलग-अलग प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी उसके महत्व के बारे में बताया और उसमें कैसे उत्तीर्ण किया जाए उसके टैकनिक के बारे में भी बताया. कैंप कमांडर ने अलग-अलग प्रतियोगिता और उसमें एक्सपैक्टेड स्टैंडर्ड से सभी कैडेट्स को जानकारी दिया.
कैंप कमांडर साहब ने कैडेट्स को जीवन में सफलता के लिए सबसे जरूरी पहला कदम" एक सोच के बारे में विस्तार से बताया और उसको आने जीवन में अमल करने के लिए सभी को प्रेरित किया. उन्होंने बताया की इससे आपके जीवन में एक नयी उर्जा का संचार होगा और आपने मकसद में जरूर कामयाब होंगे. व्यापन ट्रेनिंग की क्लास क्वाइ चलाई गयी, डिलू की क्लास में हैन्ड ड्रिल के अलावा टेबल ड्रिल का भी अभ्यास करवाया गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....