मंदिर में घायल लड़की के चाचा सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि पार्किंग में कर्मी ने ऑटो का एक सौ, पिकप का ढाई सौ व कार का तीन सौ रुपया मांगा गया. जबकि पार्किंग में अंकित शुल्क तालिका के अनुसार में बाइक का 25, कार जीप का 50 व बस ट्रक का 70 रुपया शुल्क निर्धारित है. इसके बावजूद हमलोग प्रति गाड़ी एक सौ रुपया देने के लिए तैयार थे. लेकिन वे लोग ढाई और तीन सौ पर अड़ गए. मनमाना रुपया नही देने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में सुबोध कुमार चौधरी, लकी कुमार, सुमन कुमार चौधरी, अंश राज, चंचल कुमार, राजीव कुमार, मुन्नी देवी, ज्योति देवी सहित अन्य घायल हो गए.
मंदिर की पार्किंग में हर दिन होती है श्रद्धालुओं के साथ मारपीट
सिंहेश्वरनाथ मंदिर के पार्किंग में हर दिन सुबह शाम श्रदालुओं के साथ मारपीट होती है. यह आलम तब है जब मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष डीएम, सचिव एसडीएम, प्रबंधक एडीएम रैंक के अधिकारी हैं. इधर, पार्किंग ठीकेदार मुन्ना कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पहले मेरे स्टाफ के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया. मौके पर लोगों ने इस मारपीट के पीछे का सबसे बड़ा वजह पार्किंग का ऊंचा डाक होना बताया. वहां लोगों में कहा कि पार्किंग व वाहन न्योछावर का सालाना डाक 38 लाख से अधिक रुपया में हुआ है. इस राशि की भरपाई करने हेतु ठीकेदार लाठी के बल पर राशि वसूल करता है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए तत्काल पार्किंग में ताला लगाया गया है. श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती निवासी संजीव कुमार चौधरी के दिए आवेदन पर अजीत कुमार, निखिल कुमार और चंदन कुमार पर मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. वहीं दिए आवेदन में संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह सवा सात बजे भतीजी की शादी समारोह से लौट कर घर जा रहे थे. पार्किंग पर अजीत कुमार, निखिल कुमार और चंदन कुमार जबरदस्ती प्रति गाड़ी तीन सौ रुपया मांगने लगा. इस बात को लेकर वह लोग मारपीट करने लगा. इस मारपीट में बड़े भाई सुबोध कुमार चौधरी का सिर फोड़ दिया गया. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इसके अलावे सुमन कुमार चौधरी, ऋषिकेश चौधरी और संजीव चौधरी को गंभीर चोट लगी है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....