मधेपुरा: छात्र युवाओं की रचनाओं को प्रकाशित करने वाली पत्रिका युवा सृजन के संरक्षक मंडल सदस्य के रूप में बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ)अजीत रंजन को शामिल किया गया है. उक्त आशय की जानकारी पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने दी. उन्होंने कहा कि युवा सृजन पत्रिका साल 2014 से छात्र युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को उड़ान भरने का काम करती है।पत्रिका टीम में कुलपति, सांसद, प्रधानाचार्य, वरीय साहित्यकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियों का सानिध्य प्राप्त है. इस कड़ी प्रकाशन टीम ने निर्णय लिया है कि सामाजिक और वैचारिक पटल के चर्चित हस्ताक्षर बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन को भी जोड़ा जाए. इस संबंध में युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन से संपर्क कर टीम के फैसले से अवगत कराते हुए उनकी स्वीकृति ली. संवाद के दौरान जहां प्रधान संपादक श्री राठौर ने पत्रिका से जुड़े टीम की जानकारी दी वहीं बताया कि इस पत्रिका में आधे दर्जन राज्यों राज्यों की छात्र युवा प्रतिभाओं की रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं साथ ही तुषार गांधी, बलराम तिवारी जैसी हस्तियों का सानिध्य भी प्राप्त है. दूसरी ओर अजीत रंजन ने कहा कि युवा सृजन पत्रिका प्रकाशन टीम का हिस्सा बनना गौरव का विषय है. किसी भी पत्रिका का प्रकाशन बौद्धिक विवेचना को प्लेटफार्म देता है, पत्रिका प्रकाशन में हर संभव सहयोग रहेगा. राठौर ने कहा कि बिहार विधान परिषद जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन के जुड़ने से पत्रिका प्रकाशन अपने उद्देश्य को और मजबूती से प्राप्त करेगी. मुलाकात के दौरान युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बिहार विधान परिषद जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन का भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी रहे डॉ सुधांशु शेखर रचित पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....