श्रृष्टि इन्फोटेक और हेमंत सरकार का कंप्यूटर के क्षेत्र में युवाओं के लिए योगदान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 मार्च 2016

श्रृष्टि इन्फोटेक और हेमंत सरकार का कंप्यूटर के क्षेत्र में युवाओं के लिए योगदान

मधेपुरा के जाने-माने कंप्यूटर, इन्टरनेट विशेषज्ञ सृष्टि इन्फोटेक के संचालक श्री हेमंत सरकार ने
"मधेपुरा खबर" के लिए एक स्मार्ट फोन एप्प डिज़ाइन किये है. कंप्यूटर एवम् इन्टरनेट के क्षेत्र में अपनी महानतम उपलब्धियों से यंहा के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओ को तकनिकी शिक्षा से लाभान्वित करने के लिए श्री सरकार मात्र 599 में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करा रहे है ताकि इस क्षेत्र के युवा  स्वाबलंबी बन सके साथ ही मोटिवेशन क्लास दे कर उन्हें सफलता के उस  मार्ग पे चलने का रास्ता बताते है जिसपर चलकर यहाँ के युवा आज के तकनिकी और आधुनिक युग में ज़माने के अनुसार चल सके. हर क्षेत्र में यहाँ के युवा कदम से कदम मिलकर चले इसके लिए श्री सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास में जुड़े रहते है. वो अपनी ब्लॉगर http://shristiinfo.blogspot.in/ के माध्यम से भी युवाओं को अपडेट करते रहते है. निश्चित  तौर पर आनेवाले भविष्य में कोसी क्षेत्र भी कंप्यूटर के क्षेत्र में सुर्ख़ियों में होगा.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages