

शुक्रवार को चुल्हाय मार्ग स्थित नगर भवन में पूर्व आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष को भावभिनी विदाई दी गई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस भी समाज का ही हिस्सा है, जनता के सहयोग से ही पुलिस समाज को अपराधमुक्त बनाने के प्रयास में सफल हो पाती है. उन्होंने एसपी के रूप सर्वप्रथम मधेपुरा में ही ड्यूटी की और उनके हर सफलता का श्रेय जनसहयोग को दिया एवं आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर उपस्थित डीएम मो. सोहैल ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण स्वाभाविक प्रक्रिया है, कुमार आशीष मधेपुरा के बाद अब नालंदा एसपी के रूप में और भी बेहतर प्रदर्शन करें उन्होंने ये कामना की. आशीष अब 22 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं, उन्होंने यह सुखद समाचार लोगों से साझा किया. आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि कम समय में ही लोकप्रिय बनकर नालंदा एसपी का पद सँभालने जा रहे कुमार आशीष के लिए यह बहुत गौरव की बात है. विदाई समारोह की अध्यक्षता एएसपी राजेश कुमार ने की. इस अवसर पर बुके एवं फुलमालाओं से पूर्व एसपी की विदाई की गई. वहां उपस्थित उनके पिता ने भी छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की. मंच संचालन हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्राणसुखका, गौतम सिंह, किशोर कुमार, संदीप शांडिल्य, अमिताभ कुमार, सोनी राज, सुभाष चन्द्र, ध्यानी यादव, डा. भूपेन्द्र मधेपुरी, कुलानुशासक डा. बीएन विवेका, एसडीओ संजय कुमार निराला, पुलिस मेंस एशोसिएशन के राहुल कुमार, मेजर रमेश चन्द्र उपाध्याय, आरक्षी अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार आदि ने भी अपने अपने वक्तव्य में मधेपुरा के पूर्व एसपी कुमार आशीष के मंगल भविष्य की कामना की और नवपदस्थापित एसपी विकास कुमार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.इस अवसर पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)