दर-दर की ठोकरे खा रहे है रंगकर्मी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 अप्रैल 2016

दर-दर की ठोकरे खा रहे है रंगकर्मी

गुरूवार को भूमि विवाद बकाया राशि भुगतान सहित अन्य अनेक मामले को लेकर जनता दरवार में पहुंचे लोंग. लोकसभा चुनाव 2014 में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत "पहल" नुक्कड़ नाटक ग्रुप के रगंकर्मी मो. शहनशाह की फरियाद थी कि जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के पत्रांक 60 दिनांक 20 मार्च 2014 के आदेशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में 222  स्थलों पर नुक्कड़ नाटक किया गया.जिसकी  राशि की भुगतान आज तक नहीं की गया है. उन्होंने कहा का इसके लिए बार-बार आवेदन देने के बावजूद भी बकाया राशि का निर्धारित भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा की काम करने के बात पैसे के भुगतान के लिए आज तक दर-दर की ठोकर खा रहे है. डीएम मो० सौहेल ने इस मामले को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. सदर अंचल के दैनिक वेतन भोगी चालक रहे मो. सगीर उद्दीन की फरियाद थी कि उन्हें 16 जून 2014  को हटा दिया गया लेकिन वेतन भुगतान के लिए वे तभी से भटक रहे हैं और अनेक आवेदन देने और जांच के बाद न तो मुझे जांच से अवगत कराया गया और न बकाया वेतन का भुगतान किया गया. वही कुमारखंड प्रखंड टिकुलिया के सदानंद यादव की फरियाद थी कि उनके पुत्र सुनील कुमार की मौत स्टेट हाइवे पर जदिया ड्राइवर चौक पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 22 जुलाई 2015  को हो गई. अतएव प्राकृतिक आपदा से हुई इस मौत का मुआवजा दिया जाय. इस मामले को जांच हेतु आपदा विभाग भेजा गया. गम्हरिया मंडल टोला के चन्देश्वरी कुमार की फरियाद थी कि एनपीएस यादव मध्य विद्यालय का नाम परिवर्तन कर मुसाय यादव एनपीएस यादव मध्य विद्यालय किया जा चुका है लेकिन प्रधानाध्यापक जानबूझकर इस नाम का उपयोग नहीं करते हैं और इसके लिए आग्रह करने पर डांट-फटकार करते हैं. इस मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया. इसके अतिरिक्त भूमि विवाद के भी अनेक मामले आये. शहर के कमल कुमार की फरियाद थी कि सारे वैध कागजात और उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद उन्हें उनकी भूमि का वैध कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है. इस मामले को पुन: अंचलाधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजा गया.
(रिपोर्टः मधेपुरा:- डॉ रंजन कुमार रमण)

Post Bottom Ad

Pages