इप्टा का राष्ट्रीय ग्रामीण महोत्सव शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 अप्रैल 2016

इप्टा का राष्ट्रीय ग्रामीण महोत्सव शुरू

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) मधेपुरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण महोत्सव 2016  का आगाज शुक्रवार को हो रहा है. इसके लिए गुरूवार को शहर के सभी चौक चौराहों पर इप्टा के रंगकर्मी एवं सदस्य ने नुक्कड़ सभा कर के  आमजनों को आमंत्रित करने का काम किया. जानकारी देते हुए इप्टा के पूर्व सचिव तुर्बसू ने कहा की बीएन मंडल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण महोत्सव जो की रविवार तक चलेगा. उन्होंने बताया की इस महोत्सव का बिधिवत शुरुआत झंडोत्तोलन से प्रारंभ होगा. इसके बाद जीतेन्द्र रघुवंशी नुक्कड़ नाटक मंच का उद्घाटन किया जाएगा. संध्या पांच बजे संध्या से कीर्ति नारायण मंडल जन्मशती मंच का उद्घाटन किया जाएगा. उसी मंच पर मो. नौशाद अहमद खां द्वारा लिखित पुस्तक “पंचायती राज में महिला आरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण” पुस्तक का लोकार्पण एवं इप्टा मधेपुरा की बेवसाईट का भी शुभारंभ किया जायेगा. जो की शहर के जानेमाने कम्प्यूटर संस्था समिधा ग्रुप द्वारा डिजाईन कर निशुल्क प्रदान किया गया है. फिर बाद में लोकगाथा नारदी व असम के कलाकारों द्वारा बुहू नृत्य एवं इप्टा मधेपुरा की प्रस्तुति नाटक “सद्गति” तथा बंगाल इफ्टा के द्वारा “कृष्णा” नाटक का मंचन किया जाएगा.  
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages