डॉ देवाशीष बोस के शव यात्रा में उमड़े लोग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 अगस्त 2016

डॉ देवाशीष बोस के शव यात्रा में उमड़े लोग

वरिष्ठ पत्रकार डॉ देवाशीष बोस के अंतिम यात्रा में बडी संख्या में लोग शामिल हुए. स्व बोस की अंतिम यात्रा उनके आवास से निकलकर विभिन्न मार्गों से निकल कर गुमटी धार पहुंची. उनके शव यात्रा में शहर के गणमान्य व्यक्ति सहित आम लोग भी शामिल हुए. डॉ देवाशीष बोस अमर रहे क नारों के साथ गुजर रहे  शव यात्रा में शामिल लोग अपनी आंसू रोक नहीं पाये. जब स्व बोस की एक मात्र संतान पुत्री मेहुल बोस चेन्नई से मधेपुरा पहुंची तो वहां का माहौल गमगीण हो गया. लोग स्व बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते नहीं थक रहे थे. लोगों ने कहा कि एक महान हस्ती का अंतकाल हो गया. डॉ देवाशीष बोस को श्रद्धांजलि देने बडी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे. पत्रकार संगठन से जुडे कई हस्ती सहित प्रशासनिक पदाधिकारी, विभिन्न दलों के नेता, व्यावसायी, छात्रों ने डॉ बोस को नमन किया. उनके शव यात्रा में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया आदि जिलों से पत्रकार पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. पत्रकार संजय परमार ने कहा कि पत्रकारों के सच्चे हितैशी हमारे बीच नहीं रहे. उनकी कमी सदा सालता रहेगा. उन्होंने कहा कि कई संगठनों से जुडे रहकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही नयी पीढी के पत्रकारों को रास्ता दिखाया. डाॅ भूपेंद्र मधेपुरी ने कहा कि डाॅ बोस का इस समय जाना समाज को अपूरनीय क्षति है. सहरसा के पत्रकार संजय सोनी ने कहा कि उनके साथ कई जिलों में जाकर पत्रकार संगठन में काम करने का अनुभव मिला. डाॅ देवाशीष बोस के निधन पर मधेपुरा खबर परिवार श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा को शांति प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. मधेपुरा खबर की गरिमा उर्विशा, डाॅ रंजन कुमार रमण, अमित आनंद, मिथून गुप्ता, "विनायक कुमार विक्की"आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया. रंगकर्मी सुनीत साना ने कहा की उनके जैसा मार्ग  दर्शन प्रदान करने वाले व्यक्ति हमारे समाज में बहुत कम है. हमे उनकी कमी हमेशा ही खलेंगी. मै भगवाना से दुआ करता हूँ की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 

Post Bottom Ad

Pages