जोर- शोर से चल रही है सेमिनार की तैयारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 फ़रवरी 2019

जोर- शोर से चल रही है सेमिनार की तैयारी

मधेपुरा
आगामी 17-18 फरवरी को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली स्वयं तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.
                     दोनों पदाधिकारियों ने आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी हैं. सेमिनार के संयोजक सह विभागाध्यक्ष डाॅ. रामचन्द्र प्रसाद मंडल ने बताया कि सेमिनार का मुख्य विषय "प्राकृतिक आपदा और मानसिक स्वास्थय" है. उप विषय मानव जीवन पर आपदा का प्रभाव, आपदा का सामाजिक संबंधों पर प्रभाव, आपदा के भावनात्मक आयाम, आपदा एवं आर्थिक विकास और वर्ष 2008 की बाढ़ और उसका कोसी का जनजीवन पर प्रभाव है.
                     इसके अलावा योग, मानसिक रोग और मानसिक स्वास्थ्य आदि विषय भी निर्धारित किए गए हैं. इन विषयों से जुड़े लगभग 250 शोध-सारांश प्राप्त हो चुके हैं. साथ ही पचास शोध आलेख भी प्राप्त हुए हैं. साथ ही कुलपति, प्रति कुलपति और कई अन्य पदाधिकारियों का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है. डाॅ. मंडल ने बताया कि सेमिनार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परीक्षा भवन में होगा.

Post Bottom Ad

Pages