संतान के आयुष्य आरोग्य के लिए महिलाओं ने की शीतला माता की पूजा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 अप्रैल 2021

संतान के आयुष्य आरोग्य के लिए महिलाओं ने की शीतला माता की पूजा

मुरलीगंज: शीतला अष्टमी का पर्व शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. इस मौके पर माताओं ने अपने पुत्र, पुत्रियों की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा और शीतला माता की पूजा अर्चना की. इस मौके पर शीतला माता को शीतल खाद्य पदार्थों का भोग लगाया गया. सुबह से ही शहर के शीतला माता मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ नजर आई. 

मुरलीगंज स्थित शीतला माता मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और पूजा अर्चना की. पंडितों के अनुसार आयुष्य, आरोग्य और परिवार की सुख समृद्धि के लिए इस दिन शीतला माता की पूजा और ठंडे भोजन के भोग का विधान है. इनकी अराधना गर्मी के मौसम में ही की जाती है. इनकी सवारी गधा है. इनके हाथ में कलश, सूप, नीम के पत्ते और झाड़ू है.  
यह एक धार्मिक परम्परा तो है ही साथ ही इसका वैज्ञानिक आधार भी है. इस समय ऋतु परिवर्तन होता है और एसे में संक्रमण के कारण होने वाले कई रोगों से बचाव के लिए भी यह उपयोगी है. इसे बासोड़ा भी कहा जाता है. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages