कोरोना ने पसारा पांव तो खुली लोगों की नींद, टीकाकरण के लिए केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं लोग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अप्रैल 2021

कोरोना ने पसारा पांव तो खुली लोगों की नींद, टीकाकरण के लिए केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं लोग

मधेपुरा: भय बिनु होइ न प्रीति. रामचरित मानस की यह पंक्ति अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव व इसके बाद टीका लेने को लेकर लोगों में बढ़ी चेतना पर बिल्कुल फिट बैठती है. कल तक जिन केंद्रों पर बमुश्किल से 60 से 70 लोग टीका लगवाने पहुंचते थे. वहां अब तीन से चार सौ तक आंकड़ा पहुंच रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के खौफ ने लोगाें के पांव टीकाकरण केंद्र की ओर मोड़ दिए. 

टीकाकरण के लिए लग रही लंबी कतार

दो दिनों से ऐसी जागरूकता आई है कि सुबह 8 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. सदर अस्पताल एवं जन नायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार की सुबह 8 बजे से ही कतार बनी थी. जबकि काउंटर खुलने का समय नौ बजे तय है. लेकिन 45 साल से लेकर 70 व 80 साल तक की उम्र वाले लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. यहां सुबह के 11 बजे तक करीब 60 लोगों को टीका लग चुका था. कतार की स्थिति ऐसी दिखी कि लाइन लंबी होकर टीकाकरण केंद्र परिसर से बाहर होते हुए सड़क तक आ पहुंची. तेज धूप व गर्मी से बढ़ी मुश्किलें

गर्मी शुरू हो गई है. सुबह के 9 बजे से ही चटख धूप अपना प्रभाव दिखाने लगती है. यही कारण है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले पहले टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं. बुजुर्गों को टीका लगवाने में उनके घर के युवा सहयोग कर रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि टीका लगवाने आए लोगों को अधिक सुविधाएं मिले. समय पर टीका लगे इसके लिए टीका लगाने व रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages