डाॅ. रवि सहित 6 लोगों के सम्मान में शोकसभा आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2021

डाॅ. रवि सहित 6 लोगों के सम्मान में शोकसभा आयोजित

मधेपुरा: पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्य सभा) तथा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि सहित 6 लोगो के सम्मान में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. कुलपति प्रोफेसर डाॅ. राम किशोर प्रसाद रमण ने स्वयं डाॅ. रवि के सम्मान में शोक संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वे हिंदी, मैथिली एवं अंग्रेजी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान, प्राख्यात शिक्षक, कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय राजनेता थे. 

उनके निधन से केवल कोसी-सीमांचल, बल्कि पूरे बिहार एवं देश को अपूरणीय क्षति हुई है. देश के एक चमकते सूर्य का अस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि डाॅ. रवि ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के शिक्षक एवं प्रथम कमीशंड प्रधानाचार्य और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति के रूप में अविस्मरणीय कार्य किया है. वे उन गिने-चुने लोगों में थे, जिन्होंने विधानसभा, लोकसभा एवं राज्यसभा तीनों सदनों की शोभा बढ़ाई. वे विश्वविद्यालय के अभिभावक की तरह थे. उनसे हमेशा विश्वविद्यालय परिवार को प्रेरणास्पद मार्गदर्शन मिलता था.  
प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह ने विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त परामर्शी, विवि वाणिज्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सुशील कुमार सिंह के सम्मान में शोक संदेश पढ़ा. प्रति कुलपति ने बताया कि प्रो. सुशील कुमार सिंह मूलतः डी. एस. काॅलेज, कटिहार के शिक्षक थे। देश के वाणिज्य विषय के जाने माने विद्वान थे. उन्होंने अपने विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध स्तर पर दर्जनों पुस्तकें लिखी हैं, जो देश के प्रायः सभी विवि में पढ़ाया जाता है. वे एक सफल शिक्षक, कुशल प्रशासक एवं नेकदिल इंसान थे.

कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने चार अन्य लोगों के सम्मान में शोक संदेश पढ़ा. इनमें एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बी. एन. सिंह, डी. एस. काॅलेज, कटिहार के गणित विभाग के डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, पार्वती साइंस कालेज, मधेपुरा के प्रयोगशाला प्रभारी सच्चिदानंद सिंह एवं टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के पूर्व पुस्तकालयाध्य रमेशचंद्र यादव के नाम शामिल थे. इस अवसर पर प्रति कुलपति डाॅ. आभा सिंह, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ. नरेश कुमार, बीएओ डाॅ. एम. एस. पाठक, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि उपस्थित थे.  
अंत में सबों ने दो मिनट का मौन रखकर सबों के प्रति पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से अश्रुपुरित नेत्रों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई वे सभी की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और सभी परिजनों, शिष्यों एवं शुभचिंतकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages