फिल्मकार नवीन को मिला प्रथम बेस्ट युवा निर्देशक अवार्ड, 55 देशों से आयी थी फिल्में - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जून 2021

फिल्मकार नवीन को मिला प्रथम बेस्ट युवा निर्देशक अवार्ड, 55 देशों से आयी थी फिल्में

मधेपुरा: फिल्म क्षेत्र में अपनी मुकाम हासिल कर रहे सहरसा जिले के युवा कलाकार नवीन कुमार ने नवादा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बाजी मार कोसी को फिर से गौरान्वित किया है. फिल्मकार नवीन कुमार द्वारा निर्देशित Sappy World प्रोडक्शन में बनी भारत विजय होगा पोएट्रिक लघु फिल्म महोत्सव में अपनी डंका बजाया है. इस फिल्म महोत्सव में 55 देशों से 16 सौ से ज्यादे फिल्मों का आगमन हुआ था. 

जिनमें सहरसा जिला परसबन्नी निवासी आशा यादव व भूपेंद्र यादव के पुत्र नवीन कुमार की लॉकडाउन लघु फिल्म भारत विजय होगा फेस्टिवल में एक अमिट छाप छोड़ी है. नवादा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे सीजन में भारत विजय होगा लघु फिल्म के डायरेक्टर नवीन कुमार को प्रथम बेस्ट युथ डायरेक्टर अवार्ड से नवाजा गया है. नवीन बताते हैं कि कोविड-19 की वजह से महोत्सव में शरीक होना संभव नहीं हो पाया. फेस्टिवल में मिली सफलता की विनर ट्रॉफी डाक द्वारा उनके घर भेजी गई है.  
फेस्टिवल में वर्चुअल गेस्ट बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ, मुश्ताक़ खान, भारतीय मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरेशी और भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह थे. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक के साथ बतौर अभिनेता नवीन कुमार ने अभिनय किया है. शूट व एडिटिंग करने का भी काम उन्हेंने खुद से किया है. भारत विजय होगा पोएट्रिक लघु फिल्म लॉकडाउन के मद्देनजर रखते हुए फिल्माया गया है.

कई सारे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित 22 वर्षीय नवीन कुमार इससे पूर्व भी एक से बढ़कर एक उपलब्धि हासिल किया है. जिसमें बेस्ट पेट्रियोटिक फिल्म अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट फिल्म अवार्ड, बेस्ट ड्रग एब्यूज अवेयरनेस अवार्ड, बेस्ट युथ डायरेक्टर अवार्ड, टॉप सोशल मैसेज फिल्म अवार्ड सहित कई उपलब्धियां अपने नाम किया है. फिल्मकार नवीन कुमार सेप्पी वर्ल्ड के फाउंडर हैं. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages