जयंती पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 सितंबर 2021

जयंती पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

मुरलीगंज: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रविवार को शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर शहर के एमपी क्लासेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया और पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला. इस मौके पर छात्र छात्राओं ने नृत्य, गायन, कॉमेडी, भाषण आदि की प्रस्तुतियां दीं. 

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ एमपी क्लासेज के निदेशक मिथिलेश कुमार, पुष्पलता कुमारी ने केक काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक मिथिलेश कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है. डॉ. सर्वपल्ली जी अनुशासन के प्रिय थे. उन्होंने कहा कि डॉ. सर्व पल्ली जी ने कहा था कि अगर शिक्षा सही तरीके से दी जाए, तो समाज की बुराईयां नष्ट हो जाएगी.  

अन्य वक्ताओं ने भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. मौके पर विशेष अतिथि अमित कुमार, रिप्पू वर्मा, पुष्पलता कुमारी, नेहा यादव, सिंटू कुमार, स्मृति पटवे के साथ संस्थान के सभी छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages