शिक्षक दिवस पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 सितंबर 2021

शिक्षक दिवस पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

गम्हरिया: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में हर्सोल्लास एवं धूम धाम से मनाया गया. इस दौरान भागवत चौक समीप फॉन्डेशन क्लासेज कोचिंग संस्थान ने शिक्षक दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत फॉन्डेशन क्लासेज के निदेशक प्रो सुरेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण झा, बीरेन्द्र प्रसाद, सेवानिवृत्त बीईओ शिवचन्द्र यादव, उप मुखिया प्रदीप मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. 
दिप प्रज्वलित उपरांत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सत्यनारायण झा ने कहा कि हौसला हो बुलंद तो कुछ भी संभव है. दो कदम तुम चलो दो कदम हम चलते हैं. शिक्षक दिवस गुरु शिष्य की परम्परा को अक्षुण रखा है. इसे बरकरार रखने की आवश्यकता है. शिक्षक बीरेन्द्र प्रसाद ने कहा सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक के सम्मान में 5 सितंवर को आयोजित होती है. हालांकि, आज के समय में शिक्षक और छात्र के बीच का संबंध काफी बदल चुका है.  

वर्तमान समय में विद्यार्थी हर परेशानियों को शिक्षकों के साथ आसानी से साझा नहीं कर पाते हैं. इस अवसर पर सेवा निवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवचन्द्र यादव, प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, संयोजक चिरामणि प्रसाद, उप मुखिया प्रदीप मेहता, रमेश भारती, पंचायत समिति सदस्य रमेश साह, नन्दलाल राय, चन्दन सिंह, शिक्षक सिकेन्द्र कुमार, सहित सभी बच्चे उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages