फिट इंडिया फ्रीडम रन में युवाओं ने लिया हिस्सा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 सितंबर 2021

फिट इंडिया फ्रीडम रन में युवाओं ने लिया हिस्सा

मधेपुरा: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मधेपुरा के मार्ग दर्शन एवं उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार और पूर्व मंत्री डॉ रविन्द्र चरण यादव की उपस्थिति में आजादी का अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगाँठ के तहत फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप-विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के कर-कमलों से हरी झंडी दिखाकर किया गया. 
उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार तथा पूर्व मंत्री डॉ रविन्द्र चरण यादव द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रगान एवं फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई. शपथ-ग्रहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने नारा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. फिट इंडिया हिट इंडिया, फिटनेस का डोज आधे घण्टे रोज, भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे नारे लगाए. तत्पश्चात उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियो के साथ दौर का शुभारंभ करते हुए रैली को रवाना किया तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करने के लिए प्रतिभागियों के साथ-साथ दौड़ते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया. 
सभी प्रतिभागी नारा लगाते हुए "फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज" जैसे नारों के साथ सभी प्रतिभागी फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में दौड़ लगाई. इस अवसर पर मधेपुरा के जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मधेपुरा जिले के कुल 75 गाँवो में प्रत्येक कार्यक्रम में 75 लोगों को सम्मिलित करते हुए ये कार्यक्रम मनाया जा रहा है. जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम रन को लोगों में सकारात्मक ऊर्जा लाने हेतु जनजागृत के माध्यम से लोगों को लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग किया जाएगा. 
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ रविन्द्र चरण यादव, डॉ अभय कुमार एनएसएस कॉर्डिनेटर, डॉ सुधांशु शेखर उप कुल सचिव बी.एन.एम.यू., डॉ जवाहर पासवान सिंडिकेट सदस्य, डॉ शंकर मिश्रा खेल पदाधिकारी बी.एन.एम.यू., राहुल यादव अध्यक्ष माया, लेखाकार कैलाश मोहंथी, सुधांशु कुमार, राजेश कुमार आईसीडीएस, महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक कुमारी शालिनी, नीतीश कुमार (कोच), शंभू कुमार (कोच), रणधीर कुमार (कोच), पूर्व एन.वाई.वी. सुधांशु कुमार, सज्जन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. 
इस अवसर पर प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व एन.वाई.सी. राहुल यादव ने किया. उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र मधेपुरा ने अजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर फ्रीडम रन के आयोजन में युवाओं को फिट रहने का दिया मंत्र. धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र मधेपुरा की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages