स्थानीय पांडुलिपियों को संरक्षित करने की जरूरत: डॉ. मधेपुरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जून 2022

स्थानीय पांडुलिपियों को संरक्षित करने की जरूरत: डॉ. मधेपुरी

मधेपुरा: प्रारंभ में पांडुलिपियों को की प्रतिलिपि बनाकर उसे संरक्षित किया जाता था. आज भी अभिलेखों शिलालेखों ताम्रपत्र एवं सिक्कों पर अभिलेखों की हमें प्रमाणित प्रतिलिपीयां देखने को मिलती हैं. हमारे प्राचीन एवं मध्यकालीन लेखकों ने अपने परिश्रम से प्रतिलिपि बनाकर हमारे प्राचीन ज्ञान को सुरक्षित रखा है. यह बात मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा ने कही. वे बुधवार को तीस दिवसीय उच्चस्तरीय राष्ट्रीय कार्यशाला में व्याख्यान दे रहे थेे. केंद्रीय पुस्तकालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित हो रही यह कार्यशाला संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन योजना के तहत आयोजित हो रही है. 

उन्होंने बताया कि पांडुलिपियों की स्पष्टता, पठनीयता और उपयोगिता को बरकरार रखने के लिए पांडुलिपियों का प्रतिलिपीकरण, संशोधन एवं संपादन जरूरी है. संपादन कला के माध्यम से ही पांडुलिपियों को सजाया, संवारा एवं पठनीय बनाया जाता है. यह एक कला होती है, जो इस कला में पारंगत होते हैं, वे समाज में अपार ख्याति अर्जित करते हैं. दूसरे विशेषज्ञ वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार एवं स्थानीय इतिहास के विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि हमें स्थानीय महापुरुषों की पांडुलिपियों को संगृहित एवं संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा का गौरवशाली अतीत है. समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी लाल मंडल, आधुनिक बिहार के निर्माता देशभक्त शिवनंदन प्रसाद मंडल, समाजवादी चिंतक भूपेंद्र नारायण मंडल एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा बी. पी. मंडल हमारे महापुरुष रहे हैं. 

इनकी पांडुलिपियां हमारी विरासत का हिस्सा हैं. हमें अपनी इस विरासत को संरक्षित एवं संवर्धित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संविधान आधुनिक भारत की सबसे महत्वपूर्ण पांडुलिपि है. हमारा यह सौभाग्य है कि हमारे मधेपुरा के कमलेश्वरी प्रसाद मंडल भी संविधान सभा के सदस्य थे. साथ ही जब पटना में संविधान की मूल प्रति पर सच्चिदानंद सिन्हा हस्ताक्षर कर रहे थे, तो वहां मधेपुरा के शिवनंदन प्रसाद मंडल भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कैथी लिपि काफी प्रचलित रही है. साहित्यकार डॉ. हरिशंकर श्रीवास्तव द्वारा लिखित अंग लिपि का इतिहास वर्तमान में तिलकामांझी भारतीय विश्वविद्यालय, भागलपुर के पाठ्यक्रम में शामिल है. इसमें अंगिका लिपि एवं कैथी लिपि की विस्तार से चर्चा है. विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय पांडुलिपियों एवं लिपियों को संरक्षित एवं पुनर्जीवित करने की जरूरत है. इसके पूर्व दोनों विशेषज्ञ वक्ताओं को अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार, उप कुलसचिव (शै.) डॉ. सुधांशु शेखर, कोषाध्यक्ष सिड्डू कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. संजय कुमार परमार, सारंग तनय, सुशील कुमार, डेविड यादव, अमोल यादव,‌ नीरज कुमार सिंह, बालकृष्ण कुमार सिंह, जयप्रकाश भारती, राधेश्याम सिंह, त्रिलोकनाथ झा, रवीन्द्र कुमार, ईश्वरचंद विद्यासागर, सौरभ कुमार चौहान, निधि, अरविंद विश्वास, नताशा राज, रश्मि, ईशानी, मधु कुमारी, प्रियंका, ब्यूटी कुमारी, खुशबू, डेजी, लूसी कुमारी, श्वेता कुमारी, डॉ. सोनम सिंह, जयश्री कुमारी, प्रेमलता, शंकर कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. उप कुलसचिव (शै.) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि गुरुवार को अ. 02:00 बजे से कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित है. इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ. फारूक अली मुख्य अतिथि होंगे. 

प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह विशिष्ट अतिथि और वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा एवं कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर सम्मानित अतिथि होंगे. अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. अशोक कुमार करेंगे. कोषाध्यक्ष सिड्डू कुमार कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे और जबकि दो प्रतिभागी अपना अनुभव साझा करेंगे. संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम प्रबंधक पृथ्वीराज यदुवंशी को दी गई है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages