एसपी ने किया साइबर थाना का उद्घाटन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जून 2023

एसपी ने किया साइबर थाना का उद्घाटन

मधेपुरा: जिले को शुक्रवार से अपना साइबर थाना उपलब्ध हो गया है. इसका उद्घाटन एसपी राजेश कुमार ने फीता काटकर किया. इस संबंध में एसपी ने कहा कि आज मधेपुरा साइबर थाना का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर इसकी स्थापना की गई है. अब जिला के जितने भी साइबर क्राइम के घटनाएं होंगे वह यहां दर्ज होगी. वही दूसरे थाना में जो साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं, उसमें यहां से मदद की जाएगी. इसके लिए यहां पर तकनीकी अनुसंधान के जानकार उपलब्ध है. एसपी ने बताया कि यहां पर मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को साइबर थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को सहायक थाना अध्यक्ष बनाया गया है. बताते चलें कि यह साइबर थाना SC-ST थाना परिसर में अवस्थित है. 

उन्होंने बताया कि यहां पर ऑनलाइन इंटरनेट से संबंधित वित्तीय अपराध की शिकायतें दर्द होगी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि संबंधित पीड़ित व्यक्ति सीधे थाने में उपस्थित होकर प्राथमिकी हेतु आवेदन समर्पित कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की आवश्यक होने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डाक के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की आवश्यक होने पर जांच की जाएगी. एसपी ने कहा वर्तमान समय में अपराध का स्वरूप बदला है. हर दिन दर्जनों लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. जागरूकता के अभाव में लोगों को साइबर ठग अधिकतर आर्थिक नुकसान लगा रहे हैं. उन्होंने लोगों से साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक बनने की अपील भी की. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages