सिंडिकेट बैठक के दौरान पुलिस एवं छात्र नेताओं के बीच हुई नोक-झोंक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 मार्च 2024

सिंडिकेट बैठक के दौरान पुलिस एवं छात्र नेताओं के बीच हुई नोक-झोंक

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित सिंडिकेट बैठक के दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में एनएसयूआई, छात्र जदयू, आइसा और जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे. साढ़े 12 बजे बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद सभी छात्र संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गया. लेकिन केंद्रीय पुस्तकालय के मुख्य द्वार पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवानों ने सभी को रोक दिया. छात्र नेताओं ने कुलपति से वार्ता करने की मांग की. लेकिन अधिकारियों ने बैठक का हवाला देकर कुलपति से वार्ता करवाने से इनकार कर दिया. उनकी मांगों को मजिस्ट्रेट के द्वारा कुलपति के समक्ष रखने की बात कही गई. 

कुलपति से वार्ता नहीं होने से आक्रोशित छात्र नेता केंद्रीय पुस्तकालय की ओर जबरन बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस प्रसाशन एवं छात्र नेताओं के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. हालांकि पुलिस के जवानों ने सभी छात्र नेताओं को समझा कर पुस्तकालय गेट के बाहर रोक दिया. छात्र नेताओं का कहना था कि बीएनएमयू के नए कुलपति छात्रों की समस्याओं को सुनना नहीं चाहते हैं. सप्ताह में केवल एक दिन एक घंटा छात्र से मिलने का समय निर्धारित किया गया है. मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष निशांत यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, आइसा के जिला संयोजक पावेल कुमार समेत अन्य छात्र नेता मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages