छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बताया वोट का महत्व - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अप्रैल 2024

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बताया वोट का महत्व

कुमारखंड: प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी में सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र में मतदान से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया. विद्यालय के शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार नेतृत्व में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के बच्चों के द्वारा संकल्प पत्र पर माता पिता से हस्ताक्षर करवाया गया. पोषक क्षेत्र में सभी मतदाता और बच्चों के अभिभावकों से अपील की गयी कि 7 मई को अपने नजदीकी बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें. प्रधान अश्वनी कुमार ने अभिभावकों से अपील किया कि आप 7 मई को अपने नजदीकी बूथ केंद्र पर जाकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें. बच्चों ने मधेपुरा है तैयार मतदान करेंगे सब इस बार, मम्मी-पापा भूल न जाना सात मई को वोट गिराना जैसे नारे लगा कर मतदाताओं को जागरूक किया. 
मौके पर शिक्षक सुनिता कुमारी, आशीष कुमार अमन, अलका कुमारी आर्य, मुकेश कुमार, संजय कुमार संतवाणी, संगीता कुमारी, रंभा कुमारी, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार, ब्रजेंद्र कुमार, दिव्या लक्ष्मी, सौरभ कुमार, चंद्राणी, जूली कुमारी, गुड्डकु मार, राजीव कुमार, उत्तम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मिथुन राम, सचिदानंद राम, शिवानी कुमारी, कुमारी प्रीति रानी, अंकिता कुमारी, मोना कुमारी व टोला सेवक राज कुमार राजा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages