पत्रकार को धमकी देने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 अप्रैल 2024

पत्रकार को धमकी देने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधेपुरा: एक अपराधी की गिरफ्तारी का खबर चलाने के बाद एक पत्रकार को उनके निजी नंबर पर फोन कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल इनामी वांछित अभियुक्त जनार्दन यादव को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया था. उस पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, रंगदारी, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसे करीब एक दर्जन कांड दर्ज है. इस बात की जानकारी एसपी संदीप सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी थी. उन्होंने बताया था कि चकफजुला वार्ड चार निवासी टॉप-10 के इनामी वांछित अभियुक्त जनार्दन यादव को उसके ससुराल शेखपुर चमन से अवैध लोडेड कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद इस खबर को सभी चैनलों में चलाया गया था.

जिसके बाद अलग-अलग नंबर से एक पत्रकार को उनके मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में मधेपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण कर छापेमारी शुरू कर इस कांड में शामिल पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरकाही निवासी दिनेश मुखिया के पुत्र श्रवण कुमार, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अंतर्गत चकफजुला निवासी शिवनंदन मुखिया के पुत्र सूरज कुमार एवं जनार्दन यादव के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किया. छापेमारी टीम में मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, दारोगा प्रमोद प्रसाद, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages