शिक्षक की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 मई 2024

शिक्षक की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित एमएलसी ललन सर्राफ आवास पर जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने नाट्य छात्र संघ बिहार के बैनर तले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर नाट्य शिक्षक की बहाली को लेकर मांग पत्र सौंपा. मौके पर जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मी अमित आनंद, सुनीत साना, अमित कुमार अंशु, गोपाल कुमार, श्याम सुंदर साह ने कहा कि हमलोगों ने नाटय एवं रंगमंच पढ़ाई की है और स्नातकोत्तर की डिग्री भी प्राप्त की है. एनसीएफ- 2005 में लोक कलाओं एवं ललित कलाओं के अंतर्गत नाट्य विषय स्वीकृत है तथा एनसीएफ 2009 तथा नई शिक्षा नीति में प्रत्येक शिक्षण संस्थान में नाटक के माध्यम से पढ़ाई पर जोड़ दिया गया है.
बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से नाट्यशास्त्र की पढ़ाई होती और हर वर्ष दो दर्जन से अधिक की संख्या में रंगकर्मी डिग्री लेकर बेरोजगारी की जिंदगी जीने को बेबस हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ललित कला के अंतर्गत आने वाली हर कलायें जैसे संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला आदि के अभ्यर्थियों को शिक्षक के रूप में बहाल किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार नाट्य विषय को एसटीईटी में शामिल कर, परीक्षा में बैठने का मौका देकर रंगमंच (नाट्यशास्त्र) में डिग्री धारक छात्र-छात्राओं को शिक्षक के रूप में बहाल किया जाये. जिससे डिग्रीधारी रंगकर्मियों के भी दामन से बेरोजगारी का दाग धुल सके.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages