तीसरे चरण के मतदान में मतदान के प्रतिशत में कहीं बढ़ोत्तरी तो गई गिरा काँटा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 मई 2024

तीसरे चरण के मतदान में मतदान के प्रतिशत में कहीं बढ़ोत्तरी तो गई गिरा काँटा

डेस्क: 7 मई को तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 12 राज्यों की कुल 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें बिहार के 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान की प्रतिशत अररिया लोकसभा की रही. जबकि सबसे कम झंझारपुर लोकसभा का मतदान प्रतिशत रहा. बता दे की वर्ष 2019 में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 57. 24, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 65.70, अररिया लोकसभा क्षेत्र में 64.78, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 60.86 एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 57.68 प्रतिशत मतदान हुई थी. वही 2024 में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.50, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 62.50, अररिया लोकसभा क्षेत्र में 63.80, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 61.00 एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 58.20 प्रतिशत मतदान हुई है. 
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी इसलिए भी नहीं हो पाई, क्योंकि कई मतदाताओं का नाम जीवित रहने के उपरांत भी मतदान सूची से डिलीट हो गया है. इस बात का पता उन्हें तब चला जब वह उत्साहित होकर मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. वे अपने घर से देशहित में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हर्षोल्लास से निकल थे, लेकिन उन्हें निराश होकर मतदान केंद्र से वापस लौटना पड़ा. मतदाताओं ने इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी कुछ संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो मतदाताओं का मन फीका हो गया और वे वापस अपने-अपने घर लौट गए.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages