अतुल कुमार अंजान का जाना वाम विचारधारा की बड़ी क्षति: राठौर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 मई 2024

अतुल कुमार अंजान का जाना वाम विचारधारा की बड़ी क्षति: राठौर

मधेपुरा: सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान के निधन पर वाम युवा संगठन एआईवाईएफ मधेपुरा के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने संगठन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे वाम विचारधारा की बड़ी क्षति बताया है. राठौर ने कहा कि एआईएसएफ की उपज, वाम विचारधारा के संवाहक, राष्ट्रीय फलक की राजनीति में अग्रिम पंक्ति के वक्ता, अपनी बेबाकी के लिए चर्चित, बिहार में जन्मे लेकिन यूपी को केंद्रीय कर्मभूमि बनाने वाले, भारत के मानचित्र के हर कोने में आम आवाम के दिलो में बसने वाले कामरेड अतुल कुमार अंजान का कल निधन देश और वाम विचारधारा की बड़ी क्षति हैै. वो सीपीआई के अग्रिम पंक्ति के नेता ही नहीं बल्कि वाम विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों में सर्वाधिक प्रिय जन नेता थे. 
राठौर ने कहा कि विशेषकर हिंदी पट्टी में जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता में उनका जोड़ नहीं था. लम्बे समय से कई बीमारियों से जूझते हुए उन्होंने लखनऊ में आखिरी सांस ली. अतुल कुमार अंजान के साथ कई विशेष अवसरों पर बिताए पलों को याद करते राठौर ने कहा कि उन्हें सुनते और समझते हुए वाम विचारधारा को समझा. एआईएसएफ के कई मंचों पर एक साथ मंच साझा करने का सौभाग्य मिला. अनगिनत यादें उनके साथ जुड़ी हुई हैं. एआईवाईएफ जिला अध्यक्ष राठौर ने कहा कि कामरेड अतुल कुमार अंजान यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनके रूप में सीपीआई और अखिल भारतीय किसान सभा ने ही नहीं बल्कि वाम विचारधारा ने अपना एक मजबूत सारथी खो दियाा. लोग उनके अंदाज को बहुत मिस करेंगे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages