![]() |
महाविद्यालय का निरीक्षण करते प्रोवीसी |
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली ने बुधवार को बनवारी शंकर महाविद्यालय, सिमराहा का औ'चक नि'रीक्षण किया. प्रति कुलपति ने बताया कि करीब 11.50 बजे पूर्वाह्न महाविद्यालय में ताला लटक रहा था.
महाविद्यालय में मात्र एक व्याख्याता सोएब आलम, एक लिपिक और तीन चतुर्थ-वर्गीय कर्मचारी मौजूद थेे. प्रधानाचार्य डाॅ. योगेन्द्र कुमार करीब बारह बजे महाविद्यालय पहुंचे. फिर कार्यालय का ताला खुला. महाविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड में बारह सौ छात्र नामांकित हैं, लेकिन कोई कागजात उपलब्ध नहीं है.
ऐसे में प्रति कुलपति ने प्रधानाचार्य को व्यवस्था में सुधार हेतु स'ख्त निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर मौजूद कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद को महाविद्यालय के संबंधन पर रोक लगाने और सरकारी अनुदान रोकने के संबंध में कारण-पृच्छा पत्र जारी करने का निदेश दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)