जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मई 2024

जीविका दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा: बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के नेतृत्व में डीआरसीसी परिसर में जीविका दीदियों एवं कैडरों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों से सीएलएफ लीडर एवं लगभग 400 जीविका दीदियां सम्मिलित हुईं. जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका के कार्यों की सराहना करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता की महत्ता पर प्रकाश डाला और लोकतंत्र की सारथी बनकर मतदाताओं को जागरूक करने का दायित्व सौंपते हुए मतदाता शपथ दिलाया गया. 
इस क्रम में उनके द्वारा सभी जीविका दीदियों से अपील किया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के दौरान मतदान की तिथि बताने के साथ -साथ मतदान का समय सुबह 7:00 से संध्या 6:00 बजे तक, मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं यथा शेड, मटके का पानी, शौचालय, रैम्प, वॉलिंटियर्स, मेडिकल टीम तथा वोटर आईडी कार्ड के अलावा मतदान करने हेतु वैकल्पिक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक के बारे में जानकारी देने का आवाहन किया गया. साथ ही अधिक मतदान करने वाले मतदान केंद्रों की टीम को तथा टॉप 3 प्रखंडों को पुरस्कृत करने से संबंधित जानकारी भी दी गई. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages