गरीब बच्चों संग मनाया होली का त्योहार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मार्च 2021

गरीब बच्चों संग मनाया होली का त्योहार

पटना: मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब ने से शनिवार को गरीब बच्चों संग होली का त्योहार मनाया गया. जरूरतमंद बच्चों के बीच रंग- अबीर लगाकर होली उत्सव का आयोजन हुआ. निःशुल्क शिक्षा केंद्र में इन बच्चों ने खुशियों की होली मनाई. संस्था के संस्थापक निशी मिश्रा ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है. हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते. 

हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए. संस्था कई सालों से सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ी एवं जरूरतमंद और बुजुर्गों के साथ ही मनाती आ रही है. इस अवसर पर अमित कुमार और आदित्य कृष्णा ने सभी बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.  
उन्होंने बच्चों को सूखी होली हर्बल गुलाल से खेलने की सलाह दी. इसके साथ ही बच्चों को गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, मुखौटे, टोपियां व मिठाइयां बतौर उपहार दिए गए. साथ ही बच्चों के द्वारा अपनी अंदर कला का भी प्रदर्शन किया. मौके पर श्वेता राजपूत, वीर सिंह, किशन राज कश्यप और रूपेश रंजन आदि मौजूद थे. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages