स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 मई 2021

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

सहरसा: विश्व थैलीसिमिया दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा के संस्थापक गणेश कुमार भगत के नेतृत्व मे शंकर चौक स्थित मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर जिले के लोगों के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया. 

कोराना महामारी के कारण रक्त अधिकोष में रक्त की कमी के कारण जिले के थैलीसिमीया बच्चों की छटपटाहट बढ़ती जा रही है. इस विपदा में थैलीसिमिया बच्चो के जान बचाने के लिए समिति के द्वारा जिलापदाधिकारी से आग्रह करने पर समिति के प्रदीप कुमार प्रेम, अनिल कुमार, अरविंद कुमार आदि ने रक्तदान कर मानावता का धर्म निभाने का प्रयास किया.  
समिति के चेयरमेन राहुल देव बर्मन ने सभी रक्तवीरो को स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप रक्तदाता प्रमाण पत्र, रक्तदाता कार्ड देकर प्रोतसाहित किया गया. रक्तदान शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक हर स्वास्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. 

मौके पर अतीश श्रीज्ञान, जगननाथ पाठक, मुकेश कुमार, महेश कुमार, संतोष कुमार, डा. अभिषेक वर्धन, डॉ. प्रतीक पराशर आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages