राजस्व कर्मचारी को निगरानी विभाग की टीम ने 51 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 नवंबर 2021

राजस्व कर्मचारी को निगरानी विभाग की टीम ने 51 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मधेपुरा: निगरानी विभाग की टीम ने मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है मधेपुरा सदर के राजस्व कर्मचारी देवनारायण मेहता को 51 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने मधेपुरा खबर को बताया कि मधेपुरा सदर के राजस्व कर्मचारी देवनारायण मेहता एक जमीन के मोटेशन में आवेदिका सुरुचि देवी जो हनुमान नगर चौरा की रहने वाली है उससे मोटेशन करने के नाम पर 51 हजार की रिश्वत का मांग कर रहा था. 

डीएसपी निगरानी ने बताया कि आवेदिका सुरुचि देवी 19 जुलाई एवं 11 अगस्त को अपने जमीन के मोटेशन हेतु अंचलाधिकारी के यहां ऑनलाइन आवेदन की थी जिसके बाद राजस्व कर्मचारी के कार्यालय का चक्कर लगाती रही. बार-बार कहने के बाद राजस्व कर्मचारी आवेदिका सुरुचि देवी से मोटेशन के नाम पर 51 हजार रिश्वत कि मांग की. जिसके बाद आवेदिका सुरुचि देवी ने निगरानी विभाग में इनकी शिकायत की.  
निगरानी सत्यापन के बाद वरीय अधिकारी के आदेशानुसार मंगलवार की सुबह 8:20 बजे निगरानी विभाग की टीम ने 51 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी के मधेपुरा स्थित आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. निगरानी टीम में डीएसपी निगरानी अरुण पासवान, राजीव चौरसिया, सुशील यादव शामिल थे. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages