पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 दिसंबर 2021

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री

छातापुर: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. विधानसभा स्तरीय इस कार्यक्रम मे बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायू परिवर्तन मंत्री सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने केक काटकर भारत रत्न स्व. श्री वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई. वहीं मंत्री श्री बबलु सहित एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा दिवंगत श्री वाजपेई के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इसके साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलकर देश को विश्वगुरू बनाने का संकल्प लिया गया. 

कार्यक्रम मे छातापुर एवं बसंतपुर के अलावे जिले भर के कई नेताओं की उपस्थिती देखी गई. कार्यक्रम के दौरान एन डी ए के नेता व कार्यकर्ताओ ने कोशी महासेतु का नामकरण अटल महासेतु करवाने की मांग की. इसके साथ ही किसानों के समक्ष डीएपी व यूरिया की किल्लत तथा वितरण व्यवस्था मे खामी रहने की बात कही. जिसको लेकर मंत्री श्री बबलू ने उक्त समस्या के समाधान पर अपनी बात रखी. कहा छातापुर विधानसभा में किसानों को सहूलियत से खाद उपलब्ध हो इसके लिए पहल की गई है. वही उन्होंने जयंती समारोह के संबोधन मे आज के दिन को खास बतायाा.  
कहा कि यह दिन श्री वाजपेयी के अलावे पंडित मदनमोहन मालवीय की भी जयंती है, साथ ही आज ही के दिन क्रिसमस व तुलसी पुजा दिवस भी है. कहा कि उत्तर बिहार का यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ था. परंतु पूर्व पीएम श्री वाजपेयी जी के द्वारा फोरलेन सड़क बनाने तथा कोसी नदी पर महासेतु के निर्माण से इलाके का चहुमुखी विकास कार्य को गति देने का कार्य किया गया. कहा पटना जाने में 10 घन्टे की दूरी घटकर अब चार घन्टे हो गई हैै. फोरलेन सड़क और कोशी महासेतु इलाके वासियों को सबसे बड़ा सौगात वाजपेयी के दूरागामी सोच की उपलब्धी है. 

कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजेपयी जी के अधूरे सपने को गति के साथ पूरा कर रहे हैं. कहा कि देश और देश वासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना परियोजना का क्रियान्वयन तेज गति से हो रहा है. मंत्री ने याद दिलाते कहा कि तब के समय भारत का रक्षा प्रणाली बेहद ही कमजोर था. लेकिन वाजपेयी जी ने वैश्विक दवाव के वावजूद पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व को शक्तिशाली होने का संदेश दिया. कहा कोरोना महामारी के दौरान मोदी जी ने दुनिया मे सबसे पहले स्वदेशी वैक्सीन बनवाकर सौ करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण कर देश वासियों को सुरक्षित कर दिया है. जबकि वैक्सीन के अभाव मे विश्व के कई बड़े बड़े देश कोरोना महामारी से अब तक जूझ रहा है. 

मंत्री श्री बबलु ने यह भी कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मे सड़क का जाल लगभग पूर्ण रूपेण बीछ गया है. कहा ग्रामीण इलाकों मे भी सड़क घर टोलें तक सहित बिजली घर घर पहूंचा दी गई है. अब शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काम शुरू कर दिया गया है. क्षेत्रीय विकास के विभिन्न आयामों को गढकर वे जनअपेक्षाओ पर खडे उतरने की कोशिश कर रहे हैंं. समारोह के बाद मंत्री श्री बबलु पीएचसी पहूंचे जहां रोगियों के बीच फल का वितरण किया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी. डा ललन कुमार ठाकुर सहित कई चिकित्सकों ने मंत्री का माला व बुके से सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण ने किया.  
कार्यक्रम मे  शालीग्राम पांडेय, राघवेंद्र झा राघव, बैधनाथ भगत, विनय भूषण सिंह, सुशील प्रसाद कर्ण, केशव कुमार साह गुड्डू, सुरज चंद्र प्रकाश, अजय कुमार सिंह, शंभू सिंह, सुधीर पाठक, रामटहल भगत, पवन हजारी, रंजीत कुमार मिश्र, ललितेश्वर पांडेय, आशिषकांत झा, सुधीर पाठक, विरेंद्र मंडल, राजा राम चौधरी , हरे राम चौधरी समेत बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ललन कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, पुअनि आजाद लाल मंडल, प्रियंका कुमारी चौहान आदि मौजूद थी. 
(रिपोर्ट:-  सोनू कुमार भगत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages