दृढ़ निश्चयी कदम बिहार के विकास को प्रदान करेगा नया आयाम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 अप्रैल 2016

दृढ़ निश्चयी कदम बिहार के विकास को प्रदान करेगा नया आयाम

पूरे बिहार में शुक्रवार से नये मद्य निषेध कानून के लागू होने से एक सुंदर, सशक्त व विकासशील और नशामुक्त बिहार का निर्माण होगा. देश में एक नशामुक्त समाज के निर्माण में अग्रसर होकर बिहार पूरे विश्व के लिए नये अध्याय की शुरुआत करेगा. जिले में पूर्णत: शराब बंदी लागू होने से मधेपुरा जिला स्वच्छ, सुंदर और एक नशामुक्त जिला के रूप में बिहार के गौरव को चारचांद लगाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा. खासकर इस दिशा में यहां के शिक्षित समाज और प्रशासन की भूमिका कारगर साबित होगी. जिले को नशामुक्त बना कर एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अपने आत्म बल, मनोबल और समाज को बेहतर रूप देने में आम जनों का सहयोग भी सराहनीय कदम होगा. हम सबों को एक नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार का दृढ़ निश्चयी कदम बिहार के विकास को एक नया आयाम प्रदान करेगा. जिला लोक शिक्षा समिति, मधेपुरा के द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में शराब बंदी मार्च निकाला गया.  इसमें बड़ी संख्या में टोला सेवक,  शिक्षा स्वयंसेवक, कलाकार, प्रेरक एवं साक्षरता कर्मी ने भाग लिया. रैली शिवनंदन मंडल उच्च विद्यालय के मैदान से निकाली गयी. शराब बंदी मार्च शिवनंदन मंडल मुख्य सडक होते हुए पूर्णियां गोला जयपालपटटी चौक, पंचमुखी चौक, भूपेन्द्र मंडल चौक, मसजिद चौक होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में मद्य निषेद को लेकर संकल्प गीत एवं नारों के साथ समाप्त किया गया.  इस दौरान लोगों को नशा सेवन से दूर रह कर नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनने की अपील की गयी. मार्च का नेतृत्व संयोजक मद्य निषेध अभियान सह मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा, एसआरजी अवधेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुरलीधर, सूचना प्रौद्योगिकी समन्वयक सुमित कुमार सोनु, केआरपी शिवशंकर झा, बन्देश्वर यादव, मानवेन्द्र कुमार, रेखा, संजु, गायत्री, सविता रानी यादव ने किया. मौके पर कैलाश शर्मा, गणेश कुमार, विजय कुमार, बबीता कुमारी, पूजा, काजल, कंचन, अनिल कुमार, विष्णुदेव ठाकुर, जगदीश प्रसाद यादव एवं अन्य मौजूद थे. कहते हैं अधिकारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री नारायण मंडल, डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद, जिला लोक शिक्षा समिति के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुरलीधर ने बताया सरकार का कदम सराहनीय है नशा के कारण समाज में हिंसा, वैमनस्यता, कटुता, अपराध में बढ़ोतरी होती रही़ लेकिन सरकार द्वारा पूरे राज्य में नशा बंदी से एक बेहतर बिहार का विकास होगा़ युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी, पूरे जिले में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है़.  शराब बंदी को लेकर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बजरंग चौधरी ने बताया सरकार का यह कदम स्वस्थ् समाज के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा. लोगों में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा. सबसे अहम युवा पीढ़ी में एक नयी सोच उत्पन्न होगी, जो बिहार के विकास के साथ-साथ देश का विकास होगा. नशा सेवन से कई घर-परिवार उजड़ गये वह अब नशा से दूर रह कर लोग अपने परिवार की ओर ध्यान देंगे. वहीं मुरलीगंज हेल्प लाईन सचिव विकास आनंद ने कहा बिहार सरकार ने पूरे राज्य में शराब बंदी कानून बना कर एक एतिहासिक कदम उठाया है. नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोग जन हित के इस कार्य में सहयोग देकर राज्य को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाते हुए एक स्वच्छ समाज के निर्माण में भागीदार बने. इस संबंध में हेमंत कुमार ने बताया नशा सेवन से दूर रह कर ही लोगों में एक नई सोच का संचार होगा, जो बिहार के विकास में सहायक होगा. नशा बंदी को लेकर संजीव कुमार ने कहा सरकार का यह कदम आमजनों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. नशा मुक्त वातावरण निर्माण के लिए हमें अपने आत्म बल को मजबूत करना होगा. और हमें संकल्प लेना होगा कि हम सभी नशा पान से दूर रह कर बेहतर कल का निर्माण करेंगे. नशा बंदी को लेकर डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने कहा जनहित में सरकार का उठाया गया कदम सराहनीय है. नशा सेवन से दूर रह कर ही हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं, नशा पान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. स्वस्थ्य रह कर ही एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं. नशा बंदी को लेकर राकेश चौधरी ने बताया सरकार का यह कदम जन कल्याणकारी है, नशा समाज में कैंसर की तरह फैल रहा था जो समाज को खोखला कर रहा था. विजय कुमार मीनू ने कहा कि सरकार के इस सराहनीय कदम से बिहार राज्य पूरे देश में विकास के दौर में बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा. दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण है अब नशा सेवन नहीं होने से एक सभ्य समाज का निर्माण होगा.
(रिपोर्ट-डॉ रंजन कुमार रमण)

Post Bottom Ad

Pages