पैदल ही पहुँच जाते है नेपाल और पीते है शराब - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अप्रैल 2016

पैदल ही पहुँच जाते है नेपाल और पीते है शराब

जब से बिहार में शराबबंदी हुई है तब से नेपाल में शराब बेचने वालों की चांदी हो गई है. ख़बर मिली है कि बिहार में जब से शराब की बिक्री बंद हुई है तब से  शराब पीने वाले लोगों ने नेपाल जाकर शराब पीना शुरू कर दीया है. बिहार में बेहद सख्ती बरते जाने की वजह से शराब की लत वाले लोगों ने नेपाल का रुख कर लिया है. भारत-नेपाल सीमा के पास के गांवों तक शराब की तलाश में लोग पैदल भी पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक गांव है लाही. ये गांव सीमा से महज़ 100 गज की दूरी पर बसा है. ये गांव ऐसे लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बना हुआ है. शराब को बिहार ले जाने पर पकड़े जाने के डर से लोग यहीं शराब की तलब मिटा रहे हैं. इसके लिए ये मुंहमांगी कीमत देने को भी तैयार हैं. बता दें कि इन दिनों भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों की ओर से काफी चौकसी बरती जा रही है. ऐसे में सीमा पार से शराब की तस्करी करना आसान नहीं है. लाही गांव में शराब की दुकान होने के साथ घरों से भी इसकी खरीद फरोख्त की जा रही है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages