डीयू, जेएनयू और पीयू के तर्ज पर बीएनएमयू का छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जनवरी 2018

डीयू, जेएनयू और पीयू के तर्ज पर बीएनएमयू का छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए

मधेपुरा 25/01/2018
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अप्रत्यक्ष चुनाव पद्दति के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में सिंडिकेट सभा में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.
                    निशांत यादव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में प्रत्यक्ष पद्धति अपनाई जायेगी. डीयू, जेएनयू और पीयू के तर्ज पर बीएनएमयू का छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए अन्यथा बीएनएमयू में कोई भी गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर छात्र चुनाव लड़कर अध्यक्ष बनने की नहीं सोच सकता.
                      इसमें खरीद-फरोख्त की अत्यधिक सम्भावना होती है. कुलपति द्वारा कहा गया कि 2 दिनों के बाद हम सभी छात्रसंगठनो की बैठक बुलाएँगे और आपलोगों को जिन-जिन बातों पर आपत्ति होगी उनपर विचार कर राजभवन को पत्र लिखा जायेगा.
                   मौके पर पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि अगर प्रत्यक्ष चुनाव पद्धति नहीं अपनाई गई तो एनएसयूआई आंदोलन करेगी.

                   मौके पर एनएसयूआई छात्रनेता रूपेश रंजन, मंकेश यादव, शिवशंकर, पप्पू, प्रशांत, मिथलेश, रौशन, प्रभाष, अभिषेक, शाहिन कौशर समेत अन्य एनएसयूआई नेता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages