एचएस काॅलेज के प्रिंसिपल बने डाॅ. रामनरेश सिंह - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 जनवरी 2021

एचएस काॅलेज के प्रिंसिपल बने डाॅ. रामनरेश सिंह

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत एचएस काॅलेज उदाकिशुनगंज के प्रिंसिपल के पद पर पीजी सेंटर सहरसा के मैथिली विभाग के प्राध्यापक डाॅ. रामनरेश सिंह को मनोनीत किया गया है. कुलपति डाॅ. आरकेपी रमण के निर्देश पर कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने इस आशय की अधिसूचना जारी की. डाॅ. सिंह सप्ताह में तीन दिन काॅलेज और तीन दिन पीजी सेंटर में रहेंगे. 

गुरुवार को डाॅ. रामनरेश सिंह ने कुलसचिव के समक्ष प्रधानाचार्य के रूप में योगदान लियाा. डाॅ. रामनरेश सिंह बीएनएमयू मधेपुरा और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के सिंडिकेट के सदस्य हैं. इसके अलावे भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों के सदस्य भी हैंं. डाॅ. सिंह के प्रधानाचार्य के रूप में योगदान करने पर कुलपति और कुलसचिव ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में काॅलेज का चतुर्दिक विकास होगा. 
योगदान के समय प्राॅक्टर डाॅ. बीएन विवेका, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, लेफ्टिनेंट गौतम कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, डाॅ. उदय कृष्ण, एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, सीनेट सदस्य डाॅ. विपीन कुमार सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डाॅ. सुभाष प्रसाद सिंह, प्रक्षेत्रीय मंत्री सह सीनेट सदस्य प्रमोद कुमार, डाॅ.नृपेंद्र नारायण नंदन, क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, डाॅ. बिनोद कुमार यादव, डाॅ.एमएस रहमान, बिमल कुमार सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है. 

उधर, डाॅ. रामनरेश सिंह के प्रधानाचार्य बनने पर छात्र नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. छात्र नेताओं ने कहा कि उदाकिशुनगंज का एकमात्र अंगीभूत काॅलेज जो जर्जर हो चुका है. इनके नेतृत्व में भवन निर्माण सहित शैक्षणिक विकास हो सकेगा. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages