ज्योतिबा फुले जयंती: महान समाज सुधारक की मनी जयंती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अप्रैल 2021

ज्योतिबा फुले जयंती: महान समाज सुधारक की मनी जयंती

मधेपुरा: सोमवार को सामाजिक क्रांति संघ द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले आधुनिक भारत के आधारशिला रखने वाले और शोषित-पीड़ित और दमित बहुसंख्यक वर्ग के उद्धारक थे. 

उन्होंने आडंबर, धर्मांधता और पाखंड का विरोध किया. समाज मे जातीय भेदभाव और शोषण को खत्म कर समतामूलक समाज बनाने के लिये आजन्म संघर्ष करते रहे. सती प्रथा, बाल विवाह को खत्म करने और विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के लिये उन्होंने सत्य शोधक समाज नामक संस्था बनाया.  
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर महिला के लिये पहला स्कूल खोला. उन्होंने धर्मान्धता और पाखंड को चुनौती देने के लिये गुलामगिरी नामक पुस्तक का रचना किया. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक क्रांति संघ के अध्यक्ष सह एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वासिमुद्दीन उर्फ नन्हे, सीपीएम नेता गणेश मानव, एनएसयूआई छात्रनेता प्रभात कुमार मिस्टर, हिमांशु राज, सुजीत यादव, जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, परुषोत्तम, रौशन कुमार, प्रभाष, एआईएसएफ छात्रनेता मन्नू यादव, एसएफआई के सूरज समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages