थैलेसीमिया मरीज की जान पर आई तो पिंकी ने रक्त देकर बचाई जान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 जुलाई 2021

थैलेसीमिया मरीज की जान पर आई तो पिंकी ने रक्त देकर बचाई जान

सहरसा: रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा के संस्थापक गणेश कुमार भगत के साथ मिलकर संस्था के सभी सदस्यो कोशी क्षेत्र में थैलेसीमिया मरीजों को रक्तदान करवा कर जीवन बचाने में वरदान साबित हो रहा है. वहीं बुधवार को थैलेसीमिया से ग्रसित 10 वर्षीय मो. ताहा को जब रक्त की जरूरत पड़ी तो उनके परिजनों ने संस्था से संपर्क कर रक्त की आवश्यकता बताई. जानकारी मिलते ही संस्था के सदस्यों ने रक्त की तलाश शुरू कर दी.  
जिसके बाद सेवा निवृत्त सैनिक दिनेश कुमार ने अपने धर्मपत्नी रक्तवीरंगना पिंकी देवी से बी पॉजिटिव (B+) रक्तदान करवाकर थैलेसीमिया मरीज मो. ताहा की जानबचा कर जननी के रुप में मां होने का फर्ज निभाया. बता दें संस्था के रक्तवीरों के द्वारा जब भी किसी जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता होती है, वह बिना किसी संकोच के ही अपना दायित्व निभाते हुए रक्तदान कर लोगों की सहायता करते नजर आते हैं. 

मौके पर इंदु सिंह, कविता कुमारी, कृष्णा कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम गणेश कुमार भगत, मो. तनवीर आलम ने संयुक्त रुप से अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर रक्तवीरंगना पिंकी देवी को प्रोत्साहित किया. 

(रिपोर्ट:- सुजित कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages