वोट बहिष्कार करने के मामले का अधिकारियों ने लिया संज्ञान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 अप्रैल 2024

वोट बहिष्कार करने के मामले का अधिकारियों ने लिया संज्ञान

उदाकिशुनगंज: अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्वालपाड़ा प्रखंड के पड़ोकिया गांव में 200 मीटर सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. अधिकारियों की टीम पड़ोकिया गांव पहुंची. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम एसजेड हसन, ग्वालपाड़ा और बिहारीगंज के अंचलाधिकारी और ग्रामीण कार्य विभाग ग्वालपाड़ा के जेई परोकिया गांव पहुंचे. अधिकारियों ने सड़क निर्माण में बाधा के बिन्दुओं पर ग्रामीणों से बात की. परोकिया में ग्रामीण विकास विभाग की सड़क मुख्य सड़क से पुल के निकट मिलना है. इस मामले में बिहारीगंज अंचल के तीन रैयतों का कहना है कि यह जमीन उनकी रैयती है. 
एसडीएम ने अंचल अधिकारी बिहारीगंज एवं ग्वालपाड़ा को निर्देश दिया कि उक्त जमीन की मापी कराते हुए तुरंत रिपोर्ट दें. रैयतों ने इस बात पर सहमति दी कि अगर उक्त एप्रोच पथ में उसकी रैयती जमीन पड़ेगी तो वह सतत लीज पर ग्रामीण कार्य विभाग को अपनी सहमति से दे देंगे. बताया गया कि अभी भी वहां पर सरकारी जमीन पर कार्य करना शेष है. पानी भी सूखा हुआ है. ऐसे में ग्रामीण कार्य विभाग को दो दिनों में काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. ग्रामीणों ने सभी बातों से अवगत होने के बाद सर्वसम्मति से वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लिया. ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

(रिपोर्ट:-ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages