बीएड की परीक्षा तिथि व केंद्र की सूची जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 अप्रैल 2024

बीएड की परीक्षा तिथि व केंद्र की सूची जारी

मधेपुरा: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड फाइनल ईयर सेशन 2022-24 की परीक्षा तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केन्द्र की सूची जारी कर दी है. इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा 9 मई से शुरू होगी एवं 14 मई 2024 को सम्पन्न होगी. उन्होंने बताया कि बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर दो परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक होगी. इसके लिए मधेपुरा और सहरसा में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि बीएनएमवी अर्थात कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक, सुभाष चंद्र बोस कॉलेज ऑफ एजुकेशन खुर्दा, मधेपुरा बीएड कॉलेज, मोहन शकुंतला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा, बीएनएमयू बीएड विभाग के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 
वहीं, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा में राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुपौल, एमएलटी कॉलेज सहरसा, ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा और आरजेएम कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि बीएनएमयू अंतर्गत 12 कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है. बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा में लगभग 1300 कैंडिडेट्स शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट जारी कर दिया जायेगा.

(रिपोर्ट:- सारंग तनय)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages